Wednesday, March 12, 2025
Homeविधिक सेवाजिला अभियान को लेकर बार एसोसिएशन का धरना अनवरत जारी, वार्ड 7...

जिला अभियान को लेकर बार एसोसिएशन का धरना अनवरत जारी, वार्ड 7 व 8 के लोगों ने दिया आन्दोलन को समर्थन

केकड़ी, 05 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला वापसी की मांग को लेकर कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन लगातार जारी है। बुधवार को धरने को सम्बोधित करते हुए बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि जनता के बीच अफवाह फैलाई जा रही है कि जिला बनने से जनता को नुकसान है, मगर ये तथ्य बिल्कुल गलत है। अगर जिला बनने से किसी का नुकसान होता तो देश प्रदेश में इतने जिले नहीं होते। वास्तव में जिला मुख्यालय से जनता को राहत मिलती है, प्रशासनिक काम सुगमता से होते है। उन्होंने कहा कि जितने छोटे जिले होंगे उतनी प्रशासन की पहुंच जनता के बीच होगी तथा सरकार की योजनाओं की क्रियान्विती शीघ्रता से होगी। गहलोत सरकार ने इसी सोच को रखते हुए प्रदेश में जिलों का गठन किया तथा जहां जरूरत थी तथा जिला मुख्यालय से दूरी के अलावा अन्य कई मापदण्ड देखकर ही केकड़ी जिले का गठन किया गया था।

आम जनता हो रही परेशान बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने दुर्भावना पूर्वक केकड़ी जिले को हटा दिया है। जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड रहा है। जिला हटने के बाद लगातार कई जिला स्तरीय कार्यालय धीरे धीरे अब केकड़ी से जा रहे है, जिला कार्यालयों के जाने के साथ दिन-ब-दिन जनता की परेशानियां बढ रही है। मगर अभी भी भजनलाल सरकार कुम्भकर्णी नींद सो रही है। अधिवक्ता सलीम गौरी ने काव्य रचनाओं के जरिए अधिवक्ताओ में जोश का संचार किया तथा कहा कि सरकार को जनता के साथ जितना बुरा करना था कर दिया अब मैदान में अधिवक्ता उतर चुके है, जिस प्रकार अधिवक्ता न्यायालय में अपने परिवादी को इंसाफ दिला रहे है अब जनता को भी सरकार से इंसाफ दिलाकर रहेंगे। इस मौके पर अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

केकड़ी: बार अध्यक्ष को समर्थन पत्र सौंपते वार्ड 7 व 8 के बाशिन्दे।

आन्दोलन को मिला समर्थन धरना प्रदर्शन के दौरान बुधवार को कल्याण कॉलोनी क्षेत्र के वार्ड नं 7 व 8 के लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया तथा बार अध्यक्ष को लिखित पत्र देकर अधिवक्ताओं के इस आन्दोलन में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। वार्डवासियों ने कहा कि सरकार ने जनता के साथ कुठाराघात किया है। जनता उसे भूलेगी नहीं तथा भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर वार्ड नं 7 के पार्षद विनोद आचार्य, वार्ड के वरिष्ठजन रघुवीर सैनी, रामेश्वर शर्मा, रमेशचन्द्र पारीक, रामेश्वर कुमावत, सूर्यप्रकाश जोशी, महेश दाधीच, गिरिराज सिंह, कृष्णनाथ, कैलाश जैन, दुर्गालाल प्रजापत, जगदीश टेलर, रामेश्वर शर्मा, ज्ञानदेव शर्मा, लादूलाल छीपा, ताराचन्द छीपा, शम्भूलाल सोनी, महेन्द्र सिंह, सत्यनारायण वैष्णव आदि वार्डवासी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES