केकड़ी, 27 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दीपावली के पावन अवसर पर सोमवार को बार एसोसिएशन केकड़ी द्वारा बार व बेंच का स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं व न्यायाधीशों ने मिलकर न्याय व्यवस्था में सद्भाव व विश्वास बनाए रखने का संकल्प लिया। बार अध्यक्ष मनोज आहूजा की अगुवाई में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपर जिला न्यायाधीश प्रवीण कुमार वर्मा, एडीजे जयमाला पानीगर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश करोल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिरल मीणा व न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायिक अधिकारियों ने केकड़ी बार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि बार व बेंच के सौहार्दपूर्ण रिश्तों व सामंजस्य से ही यहां न्यायिक कार्य सुचारू रूप से चल पा रहा है।
पेशे की गरिमा रखने का आह्वान: अधिवक्ता राजेंद्र अग्रवाल, चेतन धाभाई, हेमंत जैन, सत्यनारायण हावा, सूर्यकांत दाधीच, रामावतार मीना, मुकेश शर्मा सहित अन्य ने कहा कि बार व बेंच के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंध होंगे तभी आम जनता को न्याय रूपी प्रसाद मिल सकेगा। बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली केवल प्रकाश का नहीं, बल्कि सत्य, न्याय व सद्भाव का त्योहार है। उन्होंने अधिवक्ताओं से पेशे की गरिमा बनाए रखने एवं न्यायालय के सम्मान का आह्वान किया। इस अवसर पर अधिवक्ता सलीम गौरी, सानिया सेन व भारती पोपटानी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया।
ये रहे मौजूद: कार्यक्रम में अधिवक्ता मगनलाल लोधा, भूपेंद्र सिंह राठौड़, रामदेव सेन, शिवप्रसाद पाराशर, सीताराम कुमावत, दशरथ सिंह काण्दलोत, लोकेश शर्मा, महेंद्र चौधरी, मुरलीधर शर्मा, विजेंद्र पाराशर, हनुमान शर्मा, शिवप्रताप सिंह राठौड़, अनुराग पांडेय, भैरू सिंह राठौड़, योगेंद्र सिंह, सुनील जैन, नेमीचंद चौधरी, कुश बागला, पवन राठी, हरिराम चौधरी, सांवरलाल, नरेंद्र लोधा, रवि शर्मा, पंकज वर्मा, शंकर लाल, धर्मेंद्र मेघवंशी, अभिनव अग्रवाल, भावेश जैन, आदिल कुरैशी, रामेश्वर कुमावत, अभिनव जोशी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व मुंशीगण उपस्थित रहे।

