Site icon Aditya News Network – Kekri News

बार चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू, अध्यक्ष पद के लिए जमा हुए दो आवेदन, 5 दिसम्बर को तीन बजे तक कर सकेंगे नामांकन

केकड़ी: बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले एडवोकेट मनोज आहूजा एवं रामसिंह राठौड़ (फाइल फोटो)

केकड़ी, 02 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी के लिए आगामी 13 दिसम्बर 2024 को होने वाले चुनावों की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को प्रारम्भ हो गई। नामांकन दाखिले के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए दो वकीलों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। निर्वाचन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए डॉ. मनोज आहूजा एवं रामसिंह राठौड़ ने नामांकन दाखिल किया है। इस बार के चुनावों में वन बार वन वोट का नियम लागू होगा। इन चुनावों में कुल 189 वकील मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

केकड़ी: बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया के तहत आवेदन जमा कराते अभ्यर्थी।

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम सहायक निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नवल किशोर पारीक व एडवोकेट लैंसी झंवर ने बताया कि 5 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक आवेदन होंगे। तीन बजे से पांच बजे तक जांच होगी। 6 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। सायं 5 बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान (आवश्यक होने पर) 13 दिसम्बर 2024 को सुबह 9.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद सायं 4 बजे से मतगणना शुरु होगी। मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version