Site icon Aditya News Network – Kekri News

रक्षाबंधन से पहले टूटा पांच बहनों का सपना, एनिकट में डूबा इकलौता भाई, परिवार में पसरा मातम

मृतक कालूराम भील (फाइल फोटो)

केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के समीपवर्ती प्रान्हेड़ा में एनिकट में डूबने से पन्द्रह वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत का पता चलते ही पूरा गांव स्तब्ध रह गया। मृतक किशोर पांच बहनों का इकलौता भाई था। सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को सिविल डिफेंस की सहायता से बाहर निकलवाया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रान्हेड़ा निवासी कालूराम भील (15) पुत्र भंवर लाल भील शनिवार दोपहर बकरियां चराने जंगल की तरफ गया था।

नहाते समय हुआ हादसा: बकरियां चराते-चराते वह पास के एक एनिकट में नहाने चला गया। गहरे पानी का अंदाजा न होने के कारण वह उसमें डूब गया। शाम को बकरियां तो घर लौट आई, लेकिन कालूराम नहीं आया। परिजनों और पड़ोसियों ने उसकी तलाश शुरू की तो एनिकट के किनारे उसके कपड़े और पानी में तैरती हुई चप्पल मिली, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। सरपंच पति घीसालाल चंदेल की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात के अंधेरे की वजह से बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका।

केकड़ी: पंचनामा आदि की कार्रवाई करती सदर थाना पुलिस।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा शव: रविवार सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस की मौजूदगी में सिविल डिफेंस की टीम ने किशोर के शव को एनिकट से बाहर निकाल कर राजकीय अस्पताल कादेड़ा की मोर्चरी में रखवाया। जहां पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि मृतक के पिता भंवरलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजन का रो-रोकर हुआ बुरा हाल: कालूराम का शव घर पहुंचते ही पूरे परिवार में मातम छा गया। माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पांचों बहनों को यह विश्वास नहीं हो रहा कि उनका इकलौता भाई अब इस दुनिया में नहीं है। रक्षाबंधन से ठीक पहले भाई को खो देने के गम में डूबी बहनें अपने पिता से बार-बार यही पूछ रही है कि वे इस बार किसे राखी बांधेंगी। रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने परिवार को ढांढस बंधाया। ग्रामीणों ने प्रशासन और विधायक शत्रुघ्न गौतम से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Exit mobile version