केकड़ी, 18 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवली के समीपवर्ती भीलवाड़ा जिलान्तर्गत हनुमान नगर थाना क्षेत्र में धुंवाला पुलिया के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पाड़लिया थाना सावर जिला अजमेर निवासी अभिमन्यु रेगर पुत्र मदन लाल रेगर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिमन्यु अपनी बाइक से देवली से अपने गांव लौट रहा था। धुंवाला पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया तथा सड़क पर खून फैल गया।

मौके पर पहुंची पुलिस: हादसे की सूचना मिलते ही सावर थाना पुलिस व हनुमान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। चुंकि यह घटना हनुमान नगर थाना क्षेत्र में हुई थी इसलिए पुलिस ने शव को देवली के उप-जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पंचनामा, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के पिता मदनलाल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हनुमान नगर पुलिस अज्ञात वाहन एवं उसके चालक का पता लगाने में जुटी है। जवान बेटे की अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
