Sunday, December 21, 2025
Homeबिजनेसरबी सीजन से पहले कृषि विक्रेताओं की परेशानी में हुआ इजाफा, खाद...

रबी सीजन से पहले कृषि विक्रेताओं की परेशानी में हुआ इजाफा, खाद के साथ ‘अटैचमेंट’ बेचने पर हो रही है किसानों से झड़प

केकड़ी, 09 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओं ने सहायक निदेशक कृषि विस्तार को ज्ञापन सौंपकर व्यापार में आ रही परेशानियों से अवगत कराया है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उर्वरक निर्माता कंपनियां यूरिया व डीएपी जैसे मुख्य उर्वरकों के साथ नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, पोटाश, सल्फर व जैविक खाद जैसे उत्पाद जबरदस्ती दे रही हैं, जिन्हें किसान खरीदना पसंद नहीं करते। विक्रेताओं का कहना है कि वे इन “अटैचमेंट” उत्पादों को बेचने के लिए मजबूर हैं, जबकि किसान इन्हें खरीदने से साफ इनकार कर देते हैं। इससे आए दिन विक्रेताओं व किसानों के बीच झड़प व विवाद हो रहे हैं। विक्रेताओं ने बताया कि कृषि आयुक्तालय द्वारा इन उत्पादों को उर्वरकों के साथ न बेचने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन ग्राम सेवा समितियां खुलेआम ऐसा कर रही हैं, जबकि निजी विक्रेताओं पर किसान झूठी शिकायतें दर्ज करा रहे है।

अन्य परेशानियां भी बताई: ज्ञापन में विक्रेताओं ने अपनी अन्य समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अधिकार पत्र व गोदामों के पंजीकरण के बावजूद विभाग द्वारा कार्रवाई में देरी की जा रही है, जिससे उन्हें नया अधिकार पत्र बनवाने में परेशानी आ रही है। इसके अलावा 181 पर किसानों द्वारा की जाने वाली झूठी शिकायतों से भी वे परेशान हैं। विक्रेताओं ने मांग की है कि ऐसी शिकायतों की पूरी जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाए। विक्रेताओं ने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि या तो उर्वरकों के साथ आने वाले अटैचमेंट उत्पादों को बंद करवाया जाए या फिर उन्हें भी सहकारी समितियों की तरह ही उर्वरक वितरण की व्यवस्था दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे व्यापार करने में असमर्थ होंगे। विक्रेताओं को उम्मीद है कि कृषि विभाग व्यापारी और किसान दोनों के हित में तुरंत निर्णय लेगा।

RELATED ARTICLES