केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने सट्टा पर्ची से खाईवाली करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि 4 व्यक्ति पशु चिकित्सालय के पास चाय की थड़ी के बाहर खड़े होकर पर्ची सट्टा लगाकर खाईवाली कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा हार जीत का दांव लगा रहे जयप्रकाश, रमजान, शंकर एवं महावीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों के कब्जे से एक बॉल पेन, एक हिसाब की पर्ची व कुल 10 हजार 200 रुपए बरामद किए है। पुलिस ने 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सट्टेबाजी के खेल का भंडाफोड़, चार आरोपी दबोचे, 10 हजार रुपए जब्त

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में खाईवाली के आरोपी।