Site icon Aditya News Network – Kekri News

विशाल कलश यात्रा के साथ भागवत कथा महोत्सव का आगाज, आठ दिन तक होगा भव्य आयोजन

केकड़ी: कलश यात्रा के दौरान कथावाचक संत ईश्वरराम महाराज।

केकड़ी, 22 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री रामद्वारा चातुर्मास समिति के ततवावधान में रविवार को आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा पुरानी केकड़ी स्थित रामद्वारा से निकाली गई जो सूरजपोल गेट, माली मोहल्ला, भैरूगेट, कादेड़ा रोड होते हुए कथा स्थल पटेल मैरिज गार्डन पहुंची। यहां पंडित रामचरण शास्त्री ने भागवत जी की पूजा अर्चना की। कथा महोत्सव में केकड़ी रामद्वारा में चातुर्मास के लिए विराजित संत ललित राम महाराज के परम शिष्य संत ईश्वरराम महाराज कथा का रसपान कराएंगे।

केकड़ी: कलश यात्रा में कलश धारण कर चलती महिलाएं।

रात्रि के समय होगा कथा का वांचन समिति के निरंजन तोषनीवाल ने बताया कि समिति के निरंजन तोषनीवाल ने बताया कि कथा का समय सायं 7.30 बजे से रखा गया है। आयोजन में आनंदीराम सोमानी, तुलसीराम विजय, रामनिवास नामा, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, गोपाल लाल वर्मा, हरिशंकर विजय, राजेश सेडानी, भगवान शाक्य, बंशीलाल जांगिड़, दिनेश वैष्णव, दशरथ चौधरी, कैलाश माली, किशन पटेल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Exit mobile version