Site icon Aditya News Network – Kekri News

नगर परिषद केकड़ी के आयुक्त का जिम्मा भगवत सिंह परमार को, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किए आदेश

कार्यालय, नगर परिषद केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 28 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका नसीराबाद में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत भगवत सिंह परमार को नगर परिषद केकड़ी के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने एक आदेश जारी कर परमार को आयुक्त के पद पर अतिरिक्त कार्य करने के लिए अधिकृत किया है। इसी के साथ परमार को सरवाड़ के अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

Exit mobile version