Site icon Aditya News Network – Kekri News

भारतीय किसान संघ ने बनाई विस्तार की रणनीति, हर पंचायत में बनेगा संगठन, लंबित मांगों के लिए जनवरी में सड़क पर उतरेंगे किसान

केकड़ी: भारतीय किसान संघ की बैठक में मौजूद किसान प्रतिनिधि।

केकड़ी, 16 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को कृषि उपज मंडी के सभा भवन में आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष सतनारायण प्रजापति की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संभाग अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा मिश्रव प्रांत मंत्री कालूराम कुमावत विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने व किसानों की लंबित समस्याओं के समाधान पर गहन विचार-विमर्श किया गया। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम समितियों का गठन किया जाएगा, जिससे जिले की कोई भी ग्राम पंचायत खाली न रहे। गठन के बाद ग्राम समितियों के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि वे संघ की रीति-नीति से अवगत हो सके। संगठन की मजबूती के लिए 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक महायज्ञ चलाकर, प्रत्येक निष्ठावान कार्यकर्ता को 7 दिन का समय प्रवास के लिए देना निश्चित किया गया, ताकि किसान संघ को गति प्रदान की जा सके।

किसानों की समस्याओं पर आंदोलन की तैयारी: बैठक में किसानों की महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा की गई तथा शीघ्र ही आंदोलन की रणनीति पर विचार किया गया। किसानों की फसलों को जंगली सूअरों द्वारा नष्ट किए जाने की समस्या पर तुरंत रोकथाम की कार्रवाई के लिए शीघ्र ज्ञापन देने पर विस्तार से बातचीत की गई। जिला मुख्यालय पर किसान भवन के लिए मुख्यमंत्री कोटे से भूमि आवंटन कराने के लिए विधायक व एसडीएम से मिलने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल तय किया गया। साथ ही प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर भी किसान भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराकर विधायक कोष से निर्माण करवाने पर सहमति बनी। राजस्व विभाग के माध्यम से किसानों को खेतों पर जाने के रास्तों का निराकरण करवाकर उन्हें रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की गई।

जनवरी माह में होगा आंदोलन: सहकारी समितियों की जमीन उनके सदस्यों के नाम दर्ज करवाने एवं लंबित फसल बीमा की मांगों के लिए आंदोलन करने पर सहमति बनी। आंदोलन की तिथि आगामी जनवरी माह में निर्धारित की गई। बैठक में जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद ओझा, प्रचार मंत्री धन सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष रामकिशन सुनारिया, विधि प्रमुख मुंशी हरिप्रसाद, जलसंसाधन प्रमुख घीसालाल कुमावत नयागांव, लक्ष्मण खारौल सरवाड़, नाथूलाल शर्मा, सुरेश कविया, बाबूलाल शर्मा, कैलाश शर्मा, जीवराज चौधरी, सांवरलाल सांपला, घीसालाल शर्मा, रामप्रसाद कुमावत, किशनलाल मीणा, प्रहलाद राय पांडे, बन्नाराम लौहार सहित अनेक किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Exit mobile version