Site icon Aditya News Network – Kekri News

किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ की बैठक, 1 सितंबर से शुरू होगा विरोध-प्रदर्शन

केकड़ी: भारतीय किसान संघ की बैठक में मंचासीन पदाधिकारीगण।

केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी एवं केकड़ी जिले की 11 तहसीलों के अध्यक्ष-मंत्रियों की बैठक गुरुवार को पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सत्यनारायण प्रजापत ने की। संभाग अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद शर्मा (मिश्र) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में किसानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। ​बैठक में हुए निर्णयों के अनुसार किसान संघ ने मांग की है कि खरीफ 2023 और 2024 के मुआवजे का भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए।

फसल खराबे व मुआवजे का मुद्दा: इसी के साथ खरीफ 2024 के आदान अनुदान (इनपुट सब्सिडी) का भुगतान भी किसानों के खातों में तुरंत डाला जाए। बीसलपुर परियोजना से लिफ्ट सिंचाई उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई मंत्री से जल्द मिलने पर विचार किया गया। इसके अलावा डेयरी व पशुपालन विभाग से 5 रुपए प्रति लीटर का बकाया बोनस जल्द से जल्द भुगतान करने का अनुरोध किया गया। बैठक में बताया गया कि पहले हुई भारी बारिश एवं उसके बाद पिछले 25 दिनों से बरसात के अभाव के कारण 70 से 80 प्रतिशत फसलें खराब हो चुकी है। किसान अब रबी की फसल के लिए खेतों की जुताई शुरू कर चुके है।

बनाई विरोध-प्रदर्शन की रणनीति: इस स्थिति को देखते हुए संघ ने चरणबद्ध तरीके से विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इसके तहत 1 सितंबर को सभी ग्राम इकाइयों द्वारा अपने पटवारी या ग्राम सेवक को ज्ञापन सौंपा जाएगा, 5 सितंबर को तहसील व उपखंड स्तर पर ज्ञापन दिए जाएंगे तथा 8 सितंबर को पूरे राजस्थान में जिला स्तर पर ‘किसान महाकुंभ’ के रूप में एक साथ प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें फसल खराबे को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ ने साफ चेतावनी दी है कि यदि इन ज्ञापनों के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान संघ द्वारा जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

ये रहे मौजूद: बैठक में कुल 47 सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें प्रांत मंत्री कालू राम कुमावत, राजेश डूंगरिया, संभाग से किशन लाल मीणा, राम प्रसाद कुमावत, नारायण सिंह राठौड़, रामदेव शर्मा, ममता साहू, जिला मंत्री राजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष रामकिशन सुनारिया, सुरेश कविया, धनराज सिंह राठौड़, रतन सिंह धुवालिया, घीसालाल नुवादिया नयागांव, शिवजीराम धाकड़, तहसील अध्यक्ष अंबालाल मीणा, घीसालाल शर्मा, रामेश्वर गौड़, हेमराज धाकड़, तहसील मंत्री प्रहलाद पांडे, हेमचंद कहार, सांवर लाल मेवाड़ा, रामधन कुमावत, सूर्यनारायण सिंह, महावीर रेगर, महावीर जाट, कैलाश खाती, शंकर जांगिड़, घीसा लाल सेन एवं अन्य पदाधिकारी व किसान बंधु शामिल है।

Exit mobile version