Site icon Aditya News Network – Kekri News

भाविप ने शुरू की परिण्डे लगाने की पहल, बेजुबान पक्षियों के प्यासे कंठों को मिलेगी राहत

केकड़ी: जयपुर रोड स्थित गोशाला में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाते भाविप के कार्यकर्ता।

केकड़ी, 22 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने सेवा कार्यों की श्रृंखला में मंगलवार को परिण्डा अभियान शुरु किया। अभियान के तहत भाविप के कार्यकर्ताओं ने जयपुर रोड स्थित गौशाला में बेजुबान पक्षियों के लिए 11 परिण्डे लगाए। प्रकल्प प्रभारी श्याम सुंदर मूंदड़ा ने बताया कि परिषद की योजना आगामी दिनों में पूरे शहर के विभिन्न स्थानों पर परिण्डे लगाने की है, ताकि ग्रीष्म ऋतु में पक्षियों को पीने के पानी की समस्या का सामना न करना पड़े।

नि:शुल्क उपलब्ध होंगे ​परिण्डे परिषद के विनोद विजय ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी व्यक्ति अपने घर पर परिण्डे लगाना चाहता है, वे परिषद से निःशुल्क परिण्डे प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत, सचिव रामनिवास जैन, कोषाध्यक्ष हीरालाल सामरिया, प्रांतीय पदाधिकारी सर्वेश विजय, कैलाश जैन, पूर्व अध्यक्ष महेश मंत्री, भगवान माहेश्वरी, पुरुषोत्तम काबरा, गोपाल सोनी, विष्णु तेली, शिव कुमार बियाणी, गोपाल लाल वर्मा, मधु काबरा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version