Site icon Aditya News Network – Kekri News

भोपा का झोपड़ा व बीलिया के किसान को प्रथम पुरस्कार में मिले 25—25 हजार रुपए, लॉटरी के जरिए तय हुए विजेताओं के नाम

केकड़ी: कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकालते अतिथि।

केकड़ी, 10 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कृषि विपणन विभाग की ओर से कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से किसानों के लिए चलाई गई ‘कृषक उपहार योजना 2021-22’ की लॉटरी बुधवार को निकाली गई। इस मौके पर मंडी प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, कृषि विपणन विभाग द्वारा नामित प्रतिनिधि व देवली कृषि उपज मण्डी के सचिव कुलदीप सिंह मीणा एवं सदस्य सचिव व मंडी सचिव उमेश चन्द शर्मा समेत कई किसान एवं व्यापारी मौजूद रहे। कृषि उपज मंडी समिति केकड़ी के सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि योजना के तहत किसानों को मंडी में अपनी उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर नि:शुल्क ई-उपहार कूपन जारी किए गए थे। एक जनवरी 2024 से 30 जून 2024 तक जारी किए गए कूपनों की लॉटरी ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से कृषि उपज मण्डी समिति के सभा कक्ष में निकाली गई।

मण्डी समिति वहन करेगी पुरस्कार राशि मंडी सचिव उमेश चन्द शर्मा ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्ची योजना के तहत जारी कूपन में भोपा का झोपड़ा सावर निवासी भंवरलाल मीणा पुत्र देवकिशन मीणा ने प्रथम, रामपुरा नायकी निवासी रमेश धाकड़ पुत्र कंवरा धाकड़ ने द्वितीय एवं आलोला पोस्ट मेहरूकलां निवासी सोभाग जैन पुत्र कालूराम जैन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इसी प्रकार ई-नाम भुगतान की विक्रय पर्ची योजना के तहत जारी कूपन पर बीलिया निवासी जगन्नाथ जाट पुत्र उंकार जाट ने प्रथम, मेहरूकलां निवासी पुष्पा देवी दूदानी पत्नी भंवरलाल दूदानी ने द्वितीय एवं मेहरूकलां निवासी पदम कुमार जैन पुत्र बिरदीचन्द जैन ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। दोनों योजनाओं में प्रथम पुरस्कार में 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 15 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। लॉटरी में विजेता रहने वाले किसानों को पुरस्कार राशि मंडी समिति की ओर से दी जाएगी। इस पर दी जाने वाली आयकर राशि भी मंडी समिति द्वारा वहन की जाएगी।

Exit mobile version