Wednesday, March 12, 2025
Homeतकनीककेकड़ी के खाते में जुड़ी बड़ी उपलब्धि: नाइलिट (NIELIT) को मिला डीम्ड...

केकड़ी के खाते में जुड़ी बड़ी उपलब्धि: नाइलिट (NIELIT) को मिला डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम की मौजूदगी में होगा समारोह का आयोजन

केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नाइलिट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) केकड़ी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त होने पर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम के आतिथ्य में कोहड़ा स्थित नाइलिट सेन्टर पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्ड़ारी, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी सहित कई अन्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम (फाइल फोटो)

छात्र-छात्राओं को मिलेगी उच्च तकनीकी शिक्षा केकड़ी में कोहड़ा स्थित नाइलिट केन्द्र को यह मान्यता यूजीसी एक्ट के सेक्शन तीन के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है। डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद यह संस्थान देशभर के 11 अन्य संस्थानों के साथ मिलकर कार्य करेगा। इस बदलाव के बाद सत्र 2024-25 से एमटेक, बीटेक और डिप्लोमा कोर्स सहित कई नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत होगी, जिससे केकड़ी क्षेत्र के छात्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

संचालित हो रहे है कई कोर्स नाइलिट संस्थान के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य आईटी शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। गत वर्ष बीटेक कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी (आईओटी, साइबर सुरक्षा सहित ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी) एवं इस वर्ष बीटेक कंप्यूटर विज्ञान अभियांत्रिकी (आईओटी, साइबर सुरक्षा सहित ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी) कोर्स की शुरुआत की गई है।

प्रतीकात्मक फोटो

क्या होती है डीम्ड यूनिवर्सिटी डीम्ड यूनिवर्सिटी के बारे में बताते हुए गुप्ता ने कहा कि यह विश्वविद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के अधीन होता है और यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय की देखरेख में संचालित होता है। डीम्ड विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम, प्रवेश और शुल्क तय करने की स्वतंत्रता होती है, लेकिन इसे कोर्स के अनुसार संबंधित रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी लेनी होती है।

केकड़ी में ग्यारह साल पहले हुई संस्थान की स्थापना केकड़ी में नाइलिट संस्थान की स्थापना वर्ष 2013 में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा की गई थी। यह संस्थान 42 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, जिसमें प्रशासनिक भवन, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, कंप्यूटर सेंटर, सेमिनार हॉल, खेल का मैदान, कैंटीन, छात्रावास और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। नाइलिट का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, और संबंधित क्षेत्रों में प्रशिक्षण, शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देना है। पिछले कई वर्षों से नाइलिट “ओ” लेवल, “ए” लेवल, सीसीसी, बीसीसी, और आईओटी, साइबर सुरक्षा, और औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है, जो छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में उन्नति प्रदान करते हैं।

RELATED ARTICLES