Site icon Aditya News Network – Kekri News

परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, ओवरलोड 94 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र किए निलंबित

जिला परिवहन कार्यालय केकड़ी (फाइल फोटो)

केकड़ी, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 94 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किए है। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी केकड़ी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि लगातार ओवरलोड संचालित हो रहे वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 71 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र एवं 6 माह पूर्व समाप्त फिटनेस प्रमाण पत्र वाले 23 वाहनों की आरसी निलंबित की गई है। गुप्ता ने बताया कि निलंबित अवधि के दौरान वाहन स्वामी उक्त वाहनों का संचालन नहीं कर सकेंगे। ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version