Wednesday, January 21, 2026
Homeक्राइम न्यूजहादसे में बाइक सवार युवक की मौत, फाइनेंस कम्पनी में काम करता...

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, फाइनेंस कम्पनी में काम करता था युवक

केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी अजमेर मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह सरवाड़ थाना इलाके में अजगरी चौराहे के समीप हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर-कोटा राजमार्ग पर अजगरी चौराहा के निकट मंगलवार अल सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना सरवाड़ पुलिस को दी।

केकड़ी: सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक।

मौके पर पहुंची पुलिस सूचना पर सरवाड़ पुलिस थाने के एएसआई बदरुद्दीन मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव को सरवाड़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। मृतक युवक की पहचान टोडारायसिंह थाना इलाके के सेतिवास गांव निवासी आशाराम गुर्जर (30) पुत्र अंबालाल गुर्जर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन सरवाड़ अस्पताल पहुंचे। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। आशाराम गुर्जर केकड़ी में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था।

 

RELATED ARTICLES