Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजसड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सरवाड़ थाना इलाके में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल युवक को केकड़ी जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी में खिड़की गेट तिवाड़ी मौहल्ला निवासी रामावतार राव (45) पुत्र छीतरमल राव गुरुवार रात को सरवाड़ की ओर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। सूरजपुरा चौराहा के निकट अजमेर-कोटा राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

वाहन चालक फरार टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर अजमेर के लिए रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल कजोड़ मीणा राजकीय जिला अस्पताल पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।

RELATED ARTICLES