केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में अजमेर-कोटा राजमार्ग पर रविवार को बजरी से भरे डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को केकड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने अजमेर-कोटा हाईवे पर पत्थर व कंटीली झाड़ियां लगाकर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे तक राजमार्ग जाम रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों व प्रशासन के बीच मांगों पर समझौता होने के बाद जाम हटाया गया।
कंटीली झाड़िया डालकर शुरु किया प्रदर्शन प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर-कोटा राजमार्ग पर गुलगांव के पास बजरी नाका के निकट बजरी से भरे डंपर की टक्कर से मीणों का नयागांव निवासी बाइक सवार अनिल वर्मा (20) गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को निजी वाहन की मदद से केकड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार जारी है। सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अजमेर-कोटा राजमार्ग पर पत्थर व कंटीली झाड़ियां लगाकर जाम लगा दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
आर्थिक सहायता देने की मांग सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाने के एएसआई प्रभुलाल मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने सड़क के किनारे खड़े होने वाले बजरी से भरे डम्पर व ट्रेलरों को हटाने, डम्पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने सहित घायल युवक के परिवार को इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस दौरान केकड़ी सिटी, केकड़ी सदर व सावर पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर तैनात रहा।
पुलिस अधिकारियों ने की समझाइश प्रदर्शन की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, पुलिस उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता कर सभी मांगों का हल करने का आश्वासन दिया। सभी मांगें मानने के बाद ग्रामीण शांत हुए और मार्ग से जाम हटाया। जाम के चलते अजमेर-कोटा राजमार्ग पर दोनों और करीब एक-एक किलोमीटर से अधिक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम में फंसने से लोग परेशान नजर आए।