Site icon Aditya News Network – Kekri News

बाइक चोरी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी: भिनाय पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोरी का आरोपी।

केकड़ी, 12 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भिनाय थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गत 3 सितम्बर को बान्दनवाड़ा निवासी आनन्द कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सत्यनारायण मंदिर के पास स्थित मिठाई की दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर चला गया। वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

बाइक बरामद अनुसंधान के बाद पुलिस ने कंवलियास थाना गुलाबपुरा जिला ​भीलवाड़ा निवासी सांवरलाल माली पुत्र हरदेव माली को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में ​गठित टीम में भिनाय थानाधिकारी ओमप्रकाश, एएसआई गिरधारी सिंह, कांस्टेबल नवल सिंह, महेश कुमार व शंकर शामिल है।

Exit mobile version