Wednesday, July 23, 2025
Homeक्राइम न्यूजकेकड़ी में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, एटीएम के बाहर से उड़ाई बैंककर्मी...

केकड़ी में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, एटीएम के बाहर से उड़ाई बैंककर्मी की बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोर की करतूत

केकड़ी, 10 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। शनिवार को अज्ञात चोर एक बैंककर्मी की बाइक चोरी कर ​ले ​गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुनाथपुरा तहसील शाहपुरा जिला भीलवाड़ा निवासी भैरूलाल बैरवा जूनियां गेट स्थित एसबीआई शाखा में केसीसी विंग में एफओ के पद पर कार्यरत है। सुबह वह अपनी बाइक बैंक के एटीएम के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। लगभग दोपहर साढ़े बारह बजे जब वह बाहर आया तो बाइक गायब मिली।

खंगाले सीसीटीवी फुटेज घटना का पता चलते ही बैंक प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें एक युवक की संदिग्ध गतिविधियां कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एटीएम के बाहर बैठा एक युवक कुछ देर तक आसपास का जायजा लेता है और फिर डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर बाइक को स्टार्ट कर फरार हो जाता है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

लगातार बढ़ रही है बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस ने फुटेज के आधार पर बाइक चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से केकड़ी शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिससे स्थानीय नागरिकों में रोष है। इस ताजा घटना ने पुलिस प्रशासन के सामने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने और बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की चुनौती पेश कर दी है।

RELATED ARTICLES