केकड़ी, 03 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली (सैनी) समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को पुरानी केकड़ी स्थित मालियान संस्था भवन में सावित्री बाई फूले की 194वीं जन्म जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। समाज के सदस्यों ने फूले के चित्र पर माला पहनाकर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
महिलाओं को किया शिक्षित वक्ताओं ने सावित्री बाई फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने देश के प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना की। जिसका उद्देश्य महिलाओं को शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाना था। उनका योगदान कभी भुलाया नही जा सकता।
ये रहे मौजूद इस मौके पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा, राजेंद्र करोड़ीवाल, दीपू कच्छावा, मुकेश सुईवाल, सत्यनारायण भभीवाल, ओमप्रकाश अजमेरा, मनोज भभीवाल, अशोक भभीवाल समेत माली समाज के कई जने मौजूद रहे।