केकड़ी, 9 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा बावन माता ग्रामीण मण्डल सावर अध्यक्ष राजवीर हावा ने विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा एवं अजमेर देहात जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत की अनुमति से कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमे जगदीश खाती, आदित्य शर्मा (योगी), समोक रेगर, धर्मादेवी जैन, शक्तिसिंह गौड़ व देवराज मीणा को उपाध्यक्ष, राकेश हावा व लक्ष्मीनारायण मालावत को महामंत्री, महावीर सैन (सांकरिया), पुष्पेन्द्र सिंह शक्तावत (चांदथली), पूजा बैरवा, ममता देवी गुर्जर (मेहरूकलां), लीला देवी टेलर (धून्धरी) व गोपाल सिंह लालावत को मंत्री एवं कुलदीप टोंग्या को कोषाध्यक्ष बनाया है।
