Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिभाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, विधायक शत्रुघ्न गौतम के...

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में केकड़ी के सैंकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

केकड़ी, 02 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस अवसर पर केकड़ी क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में विजयलक्ष्मी पार्क अजमेर में आयोजित आमसभा में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए गौतम ने एकजुटता के साथ चुनावी मैदान फतह करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार का सपना साकार होने जा रहा है। इस मौके पर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों के अनेक भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES