Thursday, April 17, 2025
Homeराजनीतिभाजपा का मातृ शक्ति सम्मेलन शुक्रवार को, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी होगी मुख्य...

भाजपा का मातृ शक्ति सम्मेलन शुक्रवार को, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी होगी मुख्य वक्ता

केकड़ी, 11 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का मातृ शक्ति सम्मेलन शुक्रवार को अपरान्ह 3.30 बजे राजपुरा रोड स्थित नीलम मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा। विधायक शत्रुघ्न गौतम के निजी सहायक अश्विनी शर्मा ने बताया कि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहेगी। अध्यक्षता अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा करेंगे। कार्यक्रम में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की मातृशक्ति के साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चा व प्रकोष्ठों के प्रदेश, जिला व मंडल पदाधिकारी शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES