Friday, August 15, 2025
Homeराजनीतिमिलावटी दूध का काला कारोबार: मुख्य आरोपी सरपंच पति को तत्काल गिरफ्तार...

मिलावटी दूध का काला कारोबार: मुख्य आरोपी सरपंच पति को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग, भाजपा ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

केकड़ी, 22 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर कस्बे में मिलावटी दूध के बड़े मामले का खुलासा होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण के मुख्य आरोपी एवं सदारी सरपंच के पति आशाराम मीणा को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि दूध जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट करना जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। इस तरह के प्रकरणों में लिप्त अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

क्या है मामला सावर थाना पुलिस ने पिछले दिनों मालियों के नयागांव में एक फार्म हाउस पर छापा मारकर मिलावटी दूध के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने मौके से 2600 लीटर मिलावटी दूध एवं अन्य उपकरण जब्त किए थे तथा मिलावटी दूध को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन मुख्य आरोपी आशाराम मीणा अभी भी फरार है। इस मौके पर भाजपा देहात जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी, मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा, कान सिंह, विजय कुमार जैन, मुकेश, मनोज कुमार और महावीर जैन सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES