Site icon Aditya News Network – Kekri News

ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आगाज, कबड्डी के उद्घाटन मुकाबले में सरसड़ी की शानदार जीत

केकड़ी: सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अतिथिगण।

केकड़ी, 17 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों का बुधवार को पटेल मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय खेल कुंभ में क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में अपना कौशल दिखाएंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान ने की। इस अवसर पर एडीएम भंडारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई और कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं बल्कि अनुशासन व टीम भावना भी सिखाते है।

इन अतिथियों की रही उपस्थिति: विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष राजवीर भींचर, पार्षद लोकेश साहू, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष विष्णु गोस्वामी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर तथा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पीएम श्री स्कूल के उपप्राचार्य विनोद कुमार, ऋतु पाराशर व महात्मा गांधी पायलट स्कूल के प्राचार्य अशोक जेतवाल ने सहसंयोजक के रूप में व्यवस्थाएं संभाली। तकनीकी सलाहकार एवं शारीरिक शिक्षक गुलाब मेघवंशी ने बताया कि महोत्सव के प्रति खिलाड़ियों में भारी उत्साह है।

उद्घाटन मैच में सरसड़ी का दबदबा: समारोह के बाद अतिथियों की मौजूदगी में पहला कबड्डी मुकाबला सरसड़ी व बघेरा की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सरसड़ी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बघेरा को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। मीडिया प्रभारी पारसज जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, हॉकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन व रस्सा-कस्सी के मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए कुल 332 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक नरेंद्र सिंह भाटी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक, निर्णायक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version