Thursday, July 31, 2025
Homeचिकित्सामहेश नवमी पर पहली बार आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, सभी वर्गों ने...

महेश नवमी पर पहली बार आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, सभी वर्गों ने दिखाया उत्साह, संग्रहित हुआ 73 यूनिट रक्त

केकड़ी, 02 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महेश नवमी महोत्सव के पावन पर्व पर सोमवार को महेश वाटिका में क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा, क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठन, माहेश्वरी नवयुवक मंडल व माहेश्वरी प्रगति नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

ये रहे अतिथि: इस अवसर पर क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी व सचिव गोपाल बियानी, माहेश्वरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद काबरा, महासभा सदस्य एस.एन. न्याती, जिला प्रचार मंत्री निरंजन तोषनीवाल, ओम प्रकाश मालू, मुकेश नुवाल, प्रगति मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, उपाध्यक्ष आनंदीराम सोमानी, कोषाध्यक्ष शैलेश झंवर, रूपनारायण राठी, ज्ञान प्रकाश राठी, विकास माहेश्वरी, रोहित राठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

केकड़ी अस्पताल की टीम ने किया रक्त संग्रहण: शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड बैंक की टीम ने कुल 73 यूनिट रक्त एकत्रित किया। आयोजन में महेश नवमी महोत्सव के संयोजक टीकम चंद आगीवाल, क्षेत्रीय महिला संगठन अध्यक्ष कोमल राठी, सचिव अनिता राठी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अंकित हेड़ा, सचिव मनीष नुवाल, प्रगति नवयुवक मंडल अध्यक्ष पुनीत बजाज सहित अन्य ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES