Site icon Aditya News Network – Kekri News

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाया विशेष उत्साह

केकड़ी: जूनियां में आयोजित शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता।

केकड़ी, 15 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रहमतुल्लिल अलामिन हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर नौजवान अंजुमन कमेटी आस्ताना हजरत दीदार अली शाह एवं आम मुस्लिम समाज जूनियां व रज्जाकी पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट जूनियां द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन अंबापुरा रोड स्थित महफिलखाना में किया गया। कमेटी के इमरान रंगरेज, मोहम्मद इंसाफ ने बताया की रक्तदान शिविर में 112 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। शिविर मे केशव ब्लड सेंटर देवली से डॉ. फिरोज मोहम्मद, अब्दुल रहमान, समीर मोहम्मद, मुकेश, सूरज ग्वाला व केकड़ी ब्लड सेन्टर से डॉ. सत्यम चौधरी, पदम कुमार जैन, शिव प्रसाद मीणा आदि ने सेवाए दी।

ये रहे मौजूद शिविर के आरंभ में मुख्य अतिथि सरपंच कृष्ण गोपाल सैन, एडवोकेट स्वराज, मुकेश रैगर, दिनेश माली, चांद शेख, जब्बार शेख, रज्जाक, मुकीम, हारून शेख, कय्यूम, सद्दाम एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शुरुआत में नौजवान अंजुमन कमेटी द्वारा माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में चिकित्सा सेवा में कार्यरत स्थानीय अब्दुल हामिद अंसारी व अब्दुल वाहिद अंसारी ने विशेष सहयोग किया।

Exit mobile version