Site icon Aditya News Network – Kekri News

रक्तदान जीवनदान: अधिकाधिक रक्त संग्रह के लिए तैयारियां तेज, 5 दिसंबर को अग्रवाल धर्मशाला में लगेगा विशाल रक्तदान शिविर

केकड़ी: रक्तदान शिविर की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में चर्चा करते कार्यकर्तागण।

केकड़ी, 02 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी, एचडीएफसी बैंक एवं लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 5 दिसंबर को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने के लिए परिषद द्वारा शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं आम जनमानस से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की गई है। शाखा अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि शिविर का आयोजन देवगांव गेट के समीप आईसीआईसीआई बैंक के सामने स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया जाएगा।

रक्तदान पुण्य का कार्य: सोमवार को एचडीएफसी बैंक शाखा में बैठक आयोजित कर शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शाखा सचिव रामनिवास जैन ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है तथा परिषद का लक्ष्य है कि शहर का हर नागरिक इस सेवा कार्य में आगे आए। शिविर प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि रक्तदान से बचाए जा सकने वाले अनगिनत जीवन को देखते हुए अधिक से अधिक युवाओं, पुरुषों व मातृशक्ति से शिविर में पहुंचने का आग्रह किया गया है।

रक्त संग्रह में तीन टीमें करेगी सहयोग: शिविर में राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अजमेर एवं जनाना अस्पताल अजमेर की रक्त संग्रहण टीमें सहयोग करेगी। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने इस शिविर को सफल बनाने व समाजहित में योगदान देने का संकल्प लिया। इस मौके पर भाविप के गोपाल लाल वर्मा, कैलाश चंद जैन, महावीर पारीक, महेश मंत्री, भगवान माहेश्वरी व नंदलाल गर्ग, एडफसी बैंक के रवि जैन व विट्ठल छीपा एवं लॉर्ड तिरूपति कॉलेज के संरक्षक डॉ. आदित्य उदयवाल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version