Site icon Aditya News Network – Kekri News

उत्साह से किया रक्तदान, दो टीमों ने किया रक्त संग्रहण का कार्य, वक्ता बोले—छोटे गांव ने पेश किया मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण

केकड़ी: टांकावास में रक्तदान करते रक्तवीर।

केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संत निरंकारी मंडल की टांकावास ब्रांच द्वारा रविवार को संत निरंकारी सत्संग भवन टांकावास में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 92 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। टांकावास ब्रांच मुखी कालूराम निरंकारी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन अजमेर से आए सोनू निरंकारी ने किया।

ये रहे अतिथि इस दौरान केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी व गुलगांव ब्रांच मुखी गोपाल लाल उपस्थित थे। शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के डॉ. संदीप शेरू व काउंसलर गंगा सिंह शेखावत एवं राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के डॉ. मुनेश गौड़ व काउंसलर विनोद साहू एवं उनकी टीम के साथियों ने रक्त संग्रहित किया।

केकड़ी: टांकावास में रक्तदान करते रक्तवीर।

80 पुरूष व 12 महिलाओं ने किया रक्तदान ब्रांच मीडिया सहायक सुरेश चंद कहार ने बताया कि शिविर में सेवादल इंचार्ज बालूराम कहार की देखरेख में समस्त सेवादल के जवानों एवं बहनों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। शिविर में 115 व्यक्तियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस मौके पर कुल 92 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें 80 पुरुषों एवं 12 महिलाओं ने रक्तदान किया।

Exit mobile version