Site icon Aditya News Network – Kekri News

शाखा प्रबंधक ने हड़पी लोन रिकवरी की राशि, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 18 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महिला स्वयं सहायता समूह को दिए गए लोन की किश्तों को जमा करने के दौरान प्राप्त राशि का गबन करने के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कम्पनी के शाखा प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। प्रकरण के तथ्यों के अनुसार स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कम्पनी, हैदराबाद के केकड़ी एरिया मैनेजर श्यामवीर सिंह निवासी नूनिया, खेरली जिला अलवर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी कम्पनी महिलाओं का समूह बना कर उन्हें ग्रुप लोन देने एवं कम्पनी के कर्मचारी लोन की रिकवरी कर कम्पनी के खाते में जमा कराने का कार्य करते है।

यह है मामला कम्पनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत देशराज डुचेनिया पुत्र कन्हैयालाल निवासी तुलसीपुरा, कोटपूतली जिला कोटपूतली—बहरोड़ ने 1 जुलाई 2024 को लोन रिकवरी के रूप में प्राप्त 3 लाख 92 हजार 730 रुपए कम्पनी के खाते में जमा नहीं करवाए। तकादा करने पर डुचेनिया ने जल्दी ही रुपए जमा करवाने के लिए आश्वस्त किया, लेकिन 5 जुलाई तक भी राशि जमा नहीं करवाई। वापस याद दिलाने पर देशराज ने रुपए देने से साफ मना कर दिया। सिटी थाना पुलिस ने शाखा प्रबंधक देशराज डुचेनिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) की धारा 316(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Exit mobile version