Wednesday, October 22, 2025
Homeशासन प्रशासनभाई-बहन की जोड़ी का जलवा: RAS परीक्षा में प्रथम प्रयास में लहराया...

भाई-बहन की जोड़ी का जलवा: RAS परीक्षा में प्रथम प्रयास में लहराया सफलता का परचम, श्रेष्ठी 76वीं व अमन 432वीं रैंक पर चयनित

केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 में केकड़ी शहर की प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बोगला हाल कल्याण कॉलोनी केकड़ी निवासी बाबूलाल लखोटिया के सुपौत्र व सुपौत्री एवं अध्यापक महावीर लखोटिया व अध्यापिका अर्चना लखोटिया के पुत्र अमन लखोटिया व पुत्री श्रेष्ठी लखोटिया ने प्रथम प्रयास में ही RAS परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। सफलता की इस अनूठी कहानी में श्रेष्ठी लखोटिया ने 76वीं रैंक हासिल की है। वहीं अमन लखोटिया ने 432वीं रैंक प्राप्त की है। दोनों भाई-बहन की इस उपलब्धि से लखोटिया परिवार सहित मिलने जुलने वालों में खुशी का माहौल है। अपनी सफलता का श्रेय दोनों ने अपने माता-पिता व पूरे परिवार को दिया है। अमन और श्रेष्ठी लखोटिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटेल विद्यालय केकड़ी से प्राप्त की।

सेल्फ स्टडी से हासिल की उपलब्धि: अमन लखोटिया वर्तमान में सीडीपीओ ऑफिस केकड़ी में जूनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। वे 2020 में अपने पहले प्रयास में ही चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी बन गए थे। वहीं श्रेष्ठी लखोटिया शाहपुरा ब्लॉक के भीमपुरा में थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर कार्यरत हैं। श्रेष्ठी एमएससी बीएड की शिक्षा प्राप्त है। सबसे खास बात यह है कि दोनों भाई बहन ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली। उन्होंने यह मुकाम घर पर ही सेल्फ-स्टडी कर हासिल किया है। भाई-बहन की इस जोड़ी ने यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन, लगन व सेल्फ-स्टडी के दम पर किसी भी बड़े लक्ष्य को भेदा जा सकता है।

RELATED ARTICLES