Site icon Aditya News Network – Kekri News

थार सवार बदमाशों की दबंगई: लाठी-सरियों से हमला कर युवक को किया लहूलुहान, घेराबंदी करने पर हुए फरार

AI द्वारा जनरेटेड प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 07 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना क्षेत्र के नापाखेड़ा गांव के मुख्य बस स्टैंड पर रविवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने सरिया-लाठी से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का पता चलते ही गांव में दहशत व्याप्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नापाखेड़ा निवासी बादल मीणा शाम को लगभग 4.30 बजे मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान पर बैठा था। तभी अजमेर-कोटा हाईवे पर देवली की ओर से एक बिना नंबर वाली काले रंग की थार गाड़ी आई। इसमें से चार-पांच बदमाश नीचे उतरे और उन्होंने बादल पर सरिया-लाठी से हमला कर दिया।

सहम गए ग्रामीण: एकाएक हुए हमले को देखकर बस स्टैंड पर मौजूद अन्य लोग सहम गए। वहां मौजूद लोगों ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश मौका पाकर कालखेत रोड की ओर से फरार हो गए। इस घटना से नापाखेड़ा बस स्टैंड पर दहशत का माहौल बन गया। हमले की सूचना पर बादल के परिजन मौके पर पहुंचे व बादल को उपचार के लिए सावर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक के परिजनों ने वारदात के संबंध में सावर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Exit mobile version