Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजबस यात्री के साथियों ने रोडवेज बस कंडक्टर को पीटा, 20 हजार...

बस यात्री के साथियों ने रोडवेज बस कंडक्टर को पीटा, 20 हजार रुपए लूटे

केकड़ी, 01 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के रोडवेज बस स्टैण्ड पर बस यात्री एवं उसके साथियों द्वारा रोडवेज बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित कंडक्टर ने सिटी थाना पुलिस में रिपोर्ट देकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। करतारपुरा थाना महेश नगर जयपुर निवासी बलराम शर्मा ने पुलिस को ​दी रिपोर्ट में बताया कि वह जयपुर से बांसवाड़ा के मध्य चलने वाली रोडवेज बस में कंडक्टर है।

क्या है मामला शनिवार को कादेड़ा में बैग उतारने के चक्कर में एक यात्री के साथ उसकी मामूली कहासुनी हो गई। उक्त यात्री ने केकड़ी बस स्टैण्ड पर अपने तीन—चार परिचितों को बुलाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। घटना में जहां उसके गंभीर चोटें आई, वहीं उक्त युवक टिकटों से एकत्रित 20 हजार 700 रुपए की राशि लूटकर ले गए। पूछताछ में उक्त युवक का नाम राहुल तेली पता चला। पुलिस ने पीड़ित कंडक्टर से रिपोर्ट लेकर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES