Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का आव्हान, राजीनामा योग्य मामलों की छंटनी करने के दिए निर्देश

केकड़ी: लोक अदालत की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मौजूद न्यायिक अधिकारीगण।

केकड़ी, 12 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को न्यायिक अधिकारियों की बैठक तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 02 प्रवीण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 जयमाला पानीगर, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 रमेश कुमार करोल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 हीरल मीणा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मामलों का निस्तारण करने पर दिया जोर बैठक में 14 दिसम्बर 2024 को प्रस्तावित चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के बारे में चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए वर्मा ने राजीनामा योग्य मामलों की छंटनी करने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने मोटर दुर्घटना संबंधी मामलों एवं पारिवारिक मामलों सहित चेक अनादरण के मामलों का निस्तारण करने पर भी जोर दिया।

Exit mobile version