Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनजिला बचाने की मुहिम शुरु, वकीलों ने स्थगित रखा न्यायिक कार्य, जिला...

जिला बचाने की मुहिम शुरु, वकीलों ने स्थगित रखा न्यायिक कार्य, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, जनआंदोलन की दी चेतावनी

केकड़ी, 10 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले को खत्म करने को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर द्वारा दिए गए बयान से असहमति जताते हुए जिला बार एसोसिएशन ने मंगलवार को सम्पूर्ण न्यायिक कार्य को स्थगित रखा तथा जिला कलक्टर श्वेता चौहान को राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर जिला यथावत रखने की मांग की। जिला बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने बताया कि जब से केकड़ी जिला अस्तित्व में आया है तभी से यहां प्रशासनिक कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है। मदन राठौर ने अपने बयान में कहा है कि केकड़ी जिले में केवल एक विधानसभा क्षेत्र है तथा केकड़ी को तुष्टिकरण की नीति से जिला बनाया गया है।

सबसे अग्रणी है केकड़ी जिला मीणा ने कहा कि वास्तविकता में राजस्थान में जो नए जिले बनाए गए थे, उनमे केकड़ी सबसे अग्रणी है। ऐसे में जिले के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर राज्य सरकार इस तरह का कोई भी कदम उठाती है तो जिला बार एसोसिएशन की ओर से आमजन के सहयोग से जन आंदोलन चलाया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। ज्ञापन देने से पहले अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली तथा नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES