केकड़ी, 8 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के मीणों का नयागांव में शुक्रवार शाम को हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। मृतक के शव को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार अजमेर-कोटा राजमार्ग पर मीणों का नयागांव चौराहे के पास एक कार ने दो बाईकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर से दुघर्टना में बाईक सवार युवक मीणों का नयागांव निवासी रमेश पुत्र रामदेव मीणा उम्र 32 वर्ष घायल हो गया। जिसे निजी वाहन की मदद से केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
मोर्चरी में रखवाया शव उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने रमेेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाईक पर सवार युवक पारा निवासी विशाल गुर्जर पुत्र हंसराज गुर्जर भी घायल हो गया। जिसे पारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद देवली के लिए रैफर कर दिया गया है। सूचना पर सदर थाना पुलिस के हैडकांस्टेबल सम्पतराज मीणा मय पुलिस जाब्ते के राजकीय अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जहां पर शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।