Site icon Aditya News Network – Kekri News

सीमेंट पोल से टकराकर पलटी कार, एक युवक की मौत, दो अन्य युवक को नहीं आई खरोंच

केकडी: हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।

केकड़ी, 10 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना इलाके के स्यार गांव के नजदीक रविवार शाम को एक कार के असंतुलित होकर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सरवाड़ थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार हिंगोनिया से स्यार की तरफ आ रही एक कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे लगे सीमेंट पोल से टकराते हुए सड़क पर पलट गई। जिससे कार में सवार मनोहरपुरा निवासी देशराज सिंह बड़वा पुत्र गजराज सिंह बड़वा उम्र 36 वर्ष घायल हो गया। कार के पलटने के बाद राहगीरों ने कार के कांच तोड़कर घायल युवक को बाहर निकाला।

हादसे में मृत देशराज सिंह बड़वा (फाइल फोटो)

उपचार के दौरान तोड़ा दम वहीं कार में सवार अन्य युवक नोरत गुर्जर पुत्र अर्जुन व शंकर लाल पुत्र गोपाल के खरोंच तक नहीं आई। घायल युवक को सरवाड़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से हालत हालत होने पर युवक को केकड़ी जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया‌। युवक ने केकड़ी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना पुलिस केकड़ी जिला अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Exit mobile version