Friday, August 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजनाबालिग से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला, पुलिस ने आरोपी युवक को...

नाबालिग से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

केकड़ी, 01 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नाबालिग से छेड़छाड़ व उसके परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शिव कॉलोनी, जूनियां गेट निवासी विक्रांत (22) पुत्र शिवराज सिंह ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की, जब परिवार ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी।

पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार: मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी विक्रांत को उसके घर से हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया बेसबॉल का डंडा भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल तेजमल व मुकेश शामिल है।

RELATED ARTICLES