केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना पुलिस ने घर में अकेली नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने एवं अश्लील हरकते करने के मामले में पिछले छह माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इन दिनों वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

रिश्तेदारी में गए हुए थे बच्ची के परिजन सरवाड़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता ने सरवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में कहीं गया हुआ था। स्कूल से आने के बाद मेरी पुत्री घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी ने मौका देखकर बच्ची के साथ छेड़छाड़ की व अश्लील हरकते की। जिससे बच्ची बेहोश हो गई। पुलिस ने भादंसं एवं पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस ने किए अथक प्रयास मामला महिला अत्याचार एवं लैंगिग अपराधों से जुड़ा होने के कारण पुलिस टीम ने आरोपी की तत्परता से तलाश की। लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने अथक प्रयास के बाद आरोपी फतेहगढ़ निवासी हनुमान माली पुत्र रामकरण दत्तक पुत्र स्वर्गीय मंगलाराम माली को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में अजमेर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी सत्यवान सिंह, कांस्टेबल कल्याण सिंह, अर्जुन लाल व दातार सिंह शामिल है।