केकड़ी, 08 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर के अजमेरी गेट पर व्यापारी महेन्द्र साहू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में वारदात के कुछ ही देर बाद पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। पूछताछ में रंजिश की परतें खुल रही हैं। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया है कि यह हमला महज संयोग नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश का परिणाम था। पुलिस के अनुसार आरोपी अजय साहू व पीड़ित परिवार के बीच लंबे समय से चल रहा पैसों का लेनदेन इस खूनी संघर्ष की मुख्य वजह बना। वर्तमान में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपियों से हथियारों की खरीद-फरोख्त व घटना में शामिल अन्य संभावित कड़ियों के बारे में कड़ी पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला: शहर के सबसे व्यस्ततम व्यावसायिक क्षेत्र अजमेरी गेट के समीप स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने बुधवार शाम को दुकान पर बैठे व्यापारी महेन्द्र साहू (50) पुत्र दुर्गालाल साहू पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी थी। इस हमले में महेंद्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। वारदात के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई तथा मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच पड़ताल की।
पुलिस ने दिखाई तत्परता: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता व बोराड़ा थानाधिकारी सूर्यभान सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने कड़ी मेहनत व तकनीकी इनपुट के आधार पर वारदात के कुछ ही समय बाद ही राजपुरा रोड निवासी अजय साहू (26) पुत्र ओमप्रकाश साहू व सकतपुरा पहाड़िया थाना रेनवाल मांझी जिला जयपुर ग्रामीण निवासी रोहित यादव (23) पुत्र जयराज यादव एवं विधि से संघर्षरत एक किशोर को धर दबोचा।
आरोपियों से पूछताछ जारी: पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, कारतूस, वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार व एक लोहे का सरिया जब्त किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। इस त्वरित कार्यवाही में केकड़ी शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, बोराड़ा थानाधिकारी सूर्यभान सिंह, शहर थाना पुलिस के एसआई बनवारी लाल, बोराड़ा थाना पुलिस के एएसआई रामाकिशन एवं शहर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल मदन लाल, कांस्टेबल तेजमल, पुखराज व विनोद कुमार की विशेष भूमिका रही।
संबंधित समाचार पढ़िए…

