Monday, November 24, 2025
Homeचिकित्सावेतन भुगतान नहीं करने एवं कार्मिकों को प्रताड़ित करने का मामला, बीसीएमओ...

वेतन भुगतान नहीं करने एवं कार्मिकों को प्रताड़ित करने का मामला, बीसीएमओ व यूडीसी पर गिरी गाज, संयुक्त निदेशक ने किया एपीओ

केकड़ी, 21 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कार्मिकों के वेतन का भुगतान नहीं करने एवं स्टाफ को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने सहित अन्य शिकायतों की जांच के बाद सरवाड़ ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.कविता पन्नीकर एवं वरिष्ठ सहायक दीपक शर्मा को एपीओ कर दिया है। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.संपत सिंह जोधा ने इस संबंध में आदेश जारी कर बीसीएमओ डॉ. कविता एवं वरिष्ठ सहायक दीपक शर्मा को निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय राजस्थान जयपुर के समक्ष अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जांच में सही मिली शिकायत: डॉ. जोधा के अनुसार कार्मिकों की शिकायतों के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगा की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी की ओर से दी गई रिपोर्ट में सरवाड़ ब्लॉक अधीन कार्यरत चिकित्सकों व स्टाफ की ओर से की गई शिकायत सत्य होना व प्रकरण में बीसीएमओ डॉ. कविता व वरिष्ठ सहायक दीपक शर्मा को दोषी प्रतीत होना बताया गया। गौरतलब है कि सरवाड़ ब्लॉक के चिकित्सक, स्टाफ कार्मिकों ने दो दिन पहले अजमेर कलेक्ट्रेट के समक्ष बीसीएमओ व वरिष्ठ सहायक दीपक शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

RELATED ARTICLES