Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजयुवती का अपहरण करने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने...

युवती का अपहरण करने पर तीन के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने शुरु की जांच

केकड़ी, 27 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सरवाड़ थाना क्षेत्र में एक युवती को जबरन किडनेप कर ले जाने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने एक युवक सहित तीन जनों पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि घर में आलमारी से एक लाख नकद व चांदी की कनकती भी नहीं मिली। ऐसे में बेटी के जान-माल का खतरा भी बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जेवरात भी गायब माली मोहल्ला सरवाड़ निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि कालू पुत्र घीसा माली उसकी बेटी को बहला फुसलाकर जबरन अपहरण करके ले गया है। उसे तलाश किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली। घर पर अलमारी में रखे हुए एक लाख रुपए व तीन पाव की चांदी की कणकती भी गायब है। शक है कि कालू माली ने भाई प्रधान व अपने भतीजे के साथ एकराय होकर यह वारदात की है। इस घटना से उसकी समाज में बदनामी हो रही है।

RELATED ARTICLES