केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने अपने दादा-दादी के प्रति प्यार व कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ‘आशीर्वाद उत्सव’ मनाया। इस दौरान नर्सरी से एचकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक अजय जैन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद छोटे बच्चों ने ‘तुझमें रब दिखता है’, ‘चांद से प्यारी दादी मां’ और ‘दादाजी की छड़ी हूं मैं’ जैसे गीतों पर भावुक व सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर दादा-दादी के लिए कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
ये रहे परिणाम: सीडी व रबर गेम में अंजना जैन ने प्रथम व नंदकंवर ने द्वितीय, बॉल थ्रो गेम में जया कोडवानी ने प्रथम व माधुरी ने द्वितीय एवं पेपर रेस में कंचन शर्मा ने प्रथम व विमला देवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य एस.एन. खंडेलवाल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे दिन की शुरुआत अपने दादा-दादी के चरण स्पर्श से करें। उन्होंने दादा-दादी से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को गैजेट्स व फास्ट फूड देने के बजाय उन्हें अपना बहुमूल्य समय और सानिध्य दें। संचालन अध्यापिका भाविका जैन ने किया।

