महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाई जयंती, जीवन से प्रेरणा लेने के लिए किया प्रेरित

केकड़ी: महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 11 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली समाज की ओर से शुक्रवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित की गई। पुराना कोटा रोड चौराहे पर स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता नवयुवक मण्डल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने की। शुरुआत में अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर महात्मा फुले को याद किया। इस मौके पर रामचंद्र अरेडिया, धनराज कच्छावा, रामधन करोड़ीवाल, गीलूराम करोड़ीवाल, सत्यनारायण बीदा, गोपाल सुवाल, घीसालाल गढ़वाल, गणेश कच्छावा, सत्यनारायण करोड़ीवाल, ओमप्रकाश गुलगांवा, बालू करोड़ीवाल, ओमप्रकाश अजमेरा, शांतिलाल करोड़ीवाल, कैलाश अजमेरा समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।

केकड़ी: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाते विधायक गौतम एवं माली समाज के लोग।

जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महान समाजसेवी महात्मा ज्योतिबा फुले ने अछूतों के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की। उनका यह भाव देखकर उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई। देश में छुआछूत खत्म करने और समाज को मजबूत बनाने में महात्मा ज्योतिबा फुले की अहम भूमिका रही है। महात्मा फुले ने महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए महाराष्ट्र में सर्वप्रथम महिला शिक्षा तथा अछूतोद्धार का काम आरंभ किया था। पुणे में लड़कियों के लिए भारत का पहला विद्यालय खोला था। लड़कियों और दलितों के लिए पहली पाठशाला खोलने का श्रेय महात्मा ज्योतिबा फुले को दिया जाता है।

केकड़ी: केसरी पब्लिक स्कूल में आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में मंचासीन अतिथि।

केसरी पब्लिक स्कूल, केकड़ी इसी प्रकार केसरी पब्लिक स्कूल में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस दौरान घीसालाल गढ़वाल, गोपाल कुवाल, सत्यनारायण बीदा, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मीनारायण सैनी सहित अन्य ने उनके जीवन, विचारों और समाज सुधार के लिए किए गए संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर केसरी पब्लिक स्कूल को भारतीय शिक्षा बोर्ड (BSB) से प्राप्त अंग्रेजी माध्यम की नवीन मान्यता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।