Site icon Aditya News Network – Kekri News

निर्वाण लाडू चढ़ाकर भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया, जैन मंदिरों में हुए विविध आयोजन

केकड़ी: भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर चन्द्रप्रभु मंदिर में लाडू चढ़ाते जैन धर्मावलम्बी।

केकड़ी, 02 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक महोत्सव पर शनिवार को श्वेताम्बर समाज की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की ओर से सब्जी मंडी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर, अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ जिनालय एवं बघेरा रोड़ स्थित शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर व श्री जिन कुशलसूरी दादाबाड़ी में लड्डू, नैवेद्य आदि मिष्ठान चढ़ाकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया। इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

केकड़ी: भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में आरती करते जैन धर्मावलम्बी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर जितेन्द्र सिंघवी, गौतम चन्द बग्गाणी, छीतरमल मेड़तवाल, गौतमचन्द रूपावत, भंवरलाल मेड़तवाल, सुरेन्द्र लोढ़ा, राजेन्द्र धूपिया, उमरावमल मेड़तवाल, निहालचन्द मेड़तवाल, शांतिलाल चौरड़िया, अमित धूपिया, मांगीलाल ताथेड़, शांतिलाल ताथेड़, नवीन ताथेड़, नीरज लोढ़ा, छोटूसिंह पालड़ेचा समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

केकड़ी: भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर दादाबाड़ी में लाडू चढ़ाते जैन धर्मावलम्बी।

केकड़ी: भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर शीतलनाथ जिनालय में लाडू चढ़ाते जैन धर्मावलम्बी।

Exit mobile version