Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजभगवान धरणीधर की जयंती मनाई, निकाली शोभायात्रा, प्रतिभाओं का किया सम्मान, भजन...

भगवान धरणीधर की जयंती मनाई, निकाली शोभायात्रा, प्रतिभाओं का किया सम्मान, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

केकड़ी, 24 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): धाकड़ समाज के तत्वावधान में शनिवार को आराध्य देव भगवान धरणीधर की जयंती विविध आयोजनों के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अजमेर रोड स्थित धाकड़ छात्रावास से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो अजमेर रोड, बीजासण माता मंदिर, नगर परिषद, पटेल मैदान, तेलियान मंदिर, जयपुर रोड, जूनिया गेट, घंटाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, पाल टाकीज, ब्यावर रोड चौराहा, अजमेर रोड होते हुए वापस छात्रावास पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान धरणीधर की रथ में आकर्षक झांकी सजाई गई।

पुष्पवर्षा से किया स्वागत समाज के महिला पुरुष डीजे की धुनों पर नाचते गाते भगवान के जयकारे लगते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के साथ बाइक रैली भी निकाली गई। शोभायात्रा का नगरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा के बाद छात्रावास परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ मुख्य अतिथि एवं एसएमएस कॉलेज जयपुर के डॉ. प्रहलाद धाकड़ व वाणिज्य कर अधिकारी डॉ. नरेन्द्र धाकड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता ढूंढाड़ क्षेत्र के अध्यक्ष रतनलाल धाकड़ ने की।

केकड़ी: धाकड़ समाज आराध्य देव भगवान धरणीधर की जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा।

प्रतिभाओं का किया सम्मान समारोह के दौरान कुल 104 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसमे कक्षा 10 की 22, कक्षा 12 की 17, नीट व एमबीबीएस की 11 प्रतिभाएं, 29 राजकीय कर्मचारी एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 25 खिलाड़ी शामिल है। राधेश्याम धाकड़ ने बताया कि जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे हेमराज नागर, महावीर धाकड़, धनराज धाकड़ एवं धर्मराज धाकड़ ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

इन्होंने किया सहयोग आयोजन में कार्यक्रम संयोजक प्रधान धाकड़, युवा संघ अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, हरपुरा सरपंच बालूराम धाकड़, शंकर लाल धाकड़, हनुमान धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, आशाराम धाकड़, सुरेश धाकड़, प्रधान धाकड़, गोरधन धाकड़, रतन धाकड़, गणेश धाकड़, खुशीराम धाकड़, रामकिशन धाकड़, भागचंद धाकड़, गंगाराम धाकड़, लेखराज धाकड़ आदि ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में केकड़ी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए समाजबंधु शामिल हुए।

RELATED ARTICLES