केकड़ी, 06 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शनि जयंती के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अजमेर रोड पर राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने स्थित शनि मंदिर में श्रद्धालुओं ने तेलाभिषेक कर शनिदेव को नमन किया। श्रद्धालुओं ने खीर, मिष्ठान आदि का भोग लगाकर पूजा अर्चना की। पुजारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि सायंकाल महाआरती के साथ नुकती व नमकीन का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर गोपी चौधरी, सुनील गोयल, प्रभु नाथ, सोनू माली समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
यहां भी हुए आयोजन इसी प्रकार बघेरा रोड स्थित शनिदेव मंदिर एवं ब्यावर रोड चौराहा स्थित शनि मंदिर में भी विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। श्रद्धालुओं ने शनि चालीसा व हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा भजन कीर्तन कर शनिदेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान केकड़ी सहित आसपास के श्रद्धालुओं ने शनि मंदिरों में दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। शनि मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।