केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मां श्रीयादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री श्रीयादे मां का जन्मोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कादेड़ा रोड स्थित संस्थान की छात्रावास भूमि पर आयोजित इस समारोह में राजस्थान व उत्तर प्रदेश के कई वरिष्ठ राजनैतिक व सामाजिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की। संस्थान सचिव रामधन प्रजापति (कोहड़ा) ने बताया कि इस अवसर पर रिद्धि-सिद्धि नगर से भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई। मंगल गीतों के साथ निकली यह यात्रा कोटा रोड, सरदार पेट्रोल पंप, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर, सदर बाजार, सूरजपोल गेट, भेरू गेट होते हुए पुनः समारोह स्थल पहुंची।

शिक्षा व संगठन पर दिया जोर: जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बालिका शिक्षा व संगठित रहने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रावास निर्माण के लिए 11 लाख रुपए की घोषणा की व 1 लाख रुपए नकद प्रदान किए। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने माटीकला बोर्ड व नारी शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं की समाज में अहम भूमिका है। भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने राजनैतिक भागीदारी व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। पुष्कर समिति अध्यक्ष हीरालाल प्रजापति ने छात्रावास के लिए एक कमरे के निर्माण की घोषणा की। संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत (भराई) ने श्रीयादे जयंती पर सार्वजनिक अवकाश व माटी कला बोर्ड के गठन की मांग रखी।

इन अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति: समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हीरालाल प्रजापति (अध्यक्ष पुष्कर समिति), कैलाश कुमार प्रजापत (मुहाना, प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान), राम अवतार व राजेंद्र अर्जुन प्रजापत (प्रदेशाध्यक्ष युवा), भामाशाह रामदेव प्रजापति (सावर), ताराचंद प्रजापति (87 गांव समाज सुधार), गोपाल राम इटावड़ा (उपाध्यक्ष पुष्कर), मूलचंद प्रजापति (सह सचिव), बद्रीलाल प्रजापति (संभाग अध्यक्ष), डालचंद प्रजापति (टोंक जिलाध्यक्ष) व भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। समरोह की शुरुआत में समाजबंधुओं ने अतिथियों का माला, साफा, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर मान-सम्मान किया गया।

रक्तदान की अनूठी पहल: मीडिया प्रभारी सत्यनारायण प्रजापति (बिजली विभाग) ने बताया कि समाज द्वारा पहली बार विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ 56 यूनिट रक्तदान किया। यह रक्त राजकीय जिला अस्पताल की टीम द्वारा संग्रहित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में हंसराज, शिवराज, शिव प्रकाश, रायचंद, बंटी, नोरत, कैलाश, छोटू लाल, भेरूलाल, राकेश, रामनिवास, भंवर, मूलचंद, अमरचंद, जवाहर देवगांव, हेमराज, भागचंद व घीसा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन रामधन प्रजापति कोहड़ा वाले ने किया।


