केकड़ी, 06 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन श्वेताम्बर समाज ने बुधवार को ज्ञान पंचमी का पर्व मनाया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ द्वारा सब्जी मंडी स्थित कुशल भवन परिसर में प्राचीन ग्रन्थों को आकर्षक साज-सजा के साथ सजाया गया। इस मौके पर समाज के महिला, पुरूषों व बच्चों ने ग्रन्थों व पुस्तकों की वासक्षेप से पूजा कर जीवन में उत्तरोतर ज्ञान प्राप्ति की कामना की। महिलाओं ने व्रत उपवास आदि कर ज्ञान पंचमी पर्व की अराधना की।
धर्म आराधना के साथ मनाया ज्ञान पंचमी का पर्व, धार्मिक ग्रन्थों की पूजा कर की ज्ञान प्राप्ति की कामना
